सिरोही। एमएसएमई, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में किया गया।
जिला कलक्टर ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए योजना की विस्तृत जानकारी दी तथा इस योजना में अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित कराए जाने पर बल दिया। जिला कलक्टर द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अन्तर्गत 8 अभ्यर्थियों को ‘‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा प्रमाण पत्र ‘‘ प्रदान किए गए।
जिला उद्योग एवं वाणिज्यिक केन्द्र, सिरोही के महाप्रबंधक अनन्त आर्य ने बताया कि इस योजना में 18 प्रकार के पारंपरिक कामगारों, कारीगरों एवं हस्तशिल्पियों को योजनान्तर्गत लाभान्वित किया जावेगा। चयनित हस्तशिल्पियों, दस्तकार एवं कारीगरों को 15000 रू का टूलकिट, बेसिक स्किल ट्रेनिंग और 3 लाख रू तक का ऋण दो किस्तों में दिया जाएगा। जिले में अभी तक 20000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है , जिनका सत्यापन करते हुए जल्दी से जल्दी लाभ दिलवाने के प्रयास किये जा रहे है।
इसमें योजना की प्रगति की समीक्षा तथा आॅनलाईन प्रक्रिया के बारे में सरपंच, युएलबी प्रतिनिधि एवं समस्त ग्राम विकास अधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया है। उक्त सेमिनार में जिला क्रियान्वयन समिति के सदस्य – अमराराम प्रजापत और नारायण देवासी सहित कई गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
इस शिविर में एमएसएमई सहायक निदेशक बलराम मीणा व महाप्रबंधक जितेन्द्र कुमार सहित 160 से अधिक सरपंचो, जनप्रतिनिधियों और ग्राम विकास अधिकारियों ने भाग लिया।