सिरोही। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, 2022 हर्ष,उमंग और उत्साह से मनाया गया। अरविंद पेवेलियन में आयोजित मुख्य जिला स्तरीय समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्थान विधानसभा के उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
मार्च पास्ट में राजस्थान सशस्त्र बल, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, राजस्थान गृह रक्षा दल, सीनियर डिवीजन एनसीसी एवं सीनियर विंग एनसीसी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सिरोही, एसपीसी नवीन भवन एवं गाईड रेंजर दल राबाउमावि सिरोही टुकड़ियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्थान विधानसभा के उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने 73 वें गणतंत्र दिवस पर सभी को बधाई एवं शुभकानाए प्रेरित करते हुए उद्बोधन में कहा कि भारतीय गणतंत्र की अपनी विशेषताओं के कारण विश्व में अलग पहचान है। हमारे संविधान में सभी नागरिकों को सम्मान अधिकार प्रदान किए है। देश के नागरिको ने अपने सवैधानिक अधिकारों को उपयोग करते हुए हमारी लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था को सुदृढ आधार प्रदान किया है। राज्य की संवेदनशीलता, पारदर्शी एवं जवाबदेही सरकार के प्रदेश वासियों की खुशहाली, समृद्वि , स्वथ्य जीवन और चहुमुखी विकास के लिए अनेक योजनाए बनाई है तथा जनघोषणा पत्र को नीतिगत दस्तावेज बनाकर प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए त्वरित क्रियान्वित की ओर कदम बढाए है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के साथ शिक्षा , चिकित्सा, सडक , सिचांई , पेयजल उद्योग और सामुदायिक सेवाओं का विकास किया गया है, इसका आमजन को लाभ मिला है। विश्वव्यापी कोरोना महामारी का त्वरित गति से कुशल प्रबंधन के साथ मुकाबला करते हुए लाॅकडाउन के दौरान लोगों का जीवन और आजीविका बचाए रखना पहली प्राथमिकता रहेगी और कोई भूखा नहीं सोए , के संकल्प को सभी के सहयोग से साकार किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रदेश के प्रत्येक परिवार को 5 लाख रूपए तक का स्वास्थ्य बीमा किया जा रहा हैं ।
इसी प्रकार खाद्य प्रदार्थो में मिलावट को रोकने के लिए शुद्व के लिए युद्व चलाया जा रहा है। निरोगी राजस्थान अभियान चलाया गया है, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, घर-घर औषधि योजना, मुख्यमंत्री वृद्वजन सम्मान योजना, इंदिरा रसोई योजना, पालनहार योजना और मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना में भी लोगों को लाभांवित किया जा रहा हैं। राजकीय विद्यालयों के बच्चों को अग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान कराने के उद्देश्य से कक्षा एक से 12 वीं तक के विद्यालयों को महात्मा गांधी अग्रेजी माध्यम स्कूल में बदला जा रहा है। देवनारायण छात्र स्कूटी योजना और कालीबाई भील मेधावी छात्र स्कूटी योजना से भी छात्रों को प्रोत्साहन मिल रहा है। मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान , मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान योजना एवं मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना से लोगों को मदद मिल रही है।
उन्होंने कहा कि सिरोही जिले में पिछले 3 वर्षो में जितने विकास के कार्य स्वीकृत हुए है, और जो कार्य चल रहें है। उससे आने वाले समय में सिरोही जिले की तस्वीर बदलती हुई आमजन को दिखाई देगी। सिरोहीवासियों को उन्नत चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने की दृष्टि से मेडिकल काॅलेज के लिए 325 करोड रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। प्रशासन गांवों के संग अभियान अन्तर्गत जिले में 170 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए गए 11 हजार 256 को पट्टे वितरित किए गए। 1 हजार 10 भूमिहिन परिवारों को पट्टे जारी किए, 22 हजार 843 राजस्व अभिलेखा, खाता का शुद्धिकरण साथ ही 26 हजार 126 नामांतरण खोले जाकर ग्रामीणों को बहुत बड़ी राहत दी गई। वर्षो से उपेक्षित व पिछडे जिले सिरोही को आगे बढाने की चिंन्ता करने वाले राज्य के संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अनेक विकास कार्यो को स्वीकृत ही नहीं किया बल्कि उनको धरातल पर उतराने के लिए लगातार उसकी समीक्षा भी कर रहें है।
उन्होंने कहा कि हमारे संविधान एक संविधान लोकतंत्र के नागरिक के रूप में कुछ अधिकार प्रदान किए हैं और संविधान के अन्तर्गत ही हम सब ने यह जिमेदारी भी ली है कि हम न्याय, स्वतंत्रता और सम्मानता के मूलभूत लोकतांत्रिक आदर्शो के प्रति सदैव प्रतिबंद्व रहें तथा राष्ट्र के विकास के लिए निरंतर प्रयारत रहें ।
अतिरिक्त जिला कलक्टर कालूराम खौड ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। व्यायाम व योगा प्रदर्शन (स्थानीय नागरिकगण एवं राजकीय कार्मिकों) किया गया। व्यायाम व योगा प्रदर्शन 32 शारीरिक शिक्षकों द्वारा किया गया। कोविड-19 प्राटोकाल, मतदाता जागरूकता एवं देशभक्ति से ओतप्रोत सामूहिक गायन की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति का अवलोकन भी किया।
मार्च पास्ट में प्रथम स्थान सीनियर डिवीजन एनसीसी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिरोही द्वितीय एनसीसी महिला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिरोही एवं तृतीय स्थान एसपीसी नवीन भवन सिरोही ने प्राप्त किया । इसी प्रकार झांकिया में प्रथम स्थान महिला एवं बाल विकास विभाग, द्वितीय परिवहन एवं तृतीय स्थान चिकित्सा विभाग झांकी रही , जिन्हें शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल , जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह , जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित , सभापति महेन्द्र मेवाडा द्वारा अरविन्द पैवेलियन प्रांगण में 73 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंग रंगीले गुब्बारो को छोडा गया। इस मौके पर जिला स्तरीय अधिकारी समेत नगर परिषद सिरोही के उपसभापति जितेन्द्र सिंघी, सिरोही प्रधान हंसमुख कुमार, आबू-पिंडवाडा पूर्व विधायक गंगाबेन गरासिया, जिला परिषद, पंचायत समिति व नगरपरिषद सदस्य एवं अन्य जनप्रतिधिगण मौजूद थे। समारोह में मंच संचालन:-कार्तिकेय शर्मा व दिलीप शर्मा के द्वारा किया गया।