सोनेला। सर्वयोग इंटरनेशनल स्कूल सोनेला में आज जिला स्तरीय वालीबॉल (बालिका) प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में 17 वर्ष एवं 19 वर्ष वर्ग की बालिकाएं भाग ले रही हैं।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा, विशिष्ट अतिथि के रूप में सोनेला सरपंच पीराराम मेघवाल, सीबीईओ पूनमसिंह सोलंकी, हनवंतसिंह देवड़ा एवं सर्वयोग इंटरनेशनल स्कूल के एमडी प्रवीण भाई पुरोहित का आतिथ्य रहा। कार्यक्रम में आएं अतिथियों का माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे खेल को खेल की भावना से खेलें, हार जीत को लेकर कोई चिंता नहीं करें। साथ ही उन्होंने सभी को मतदान के प्रति जागरूक भी किया।
अतिथियों द्वारा सभी टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण कर खेल का शुभारंभ किया गया। प्रारंभिक मैच धवली और वाटेरा के बीच खेला गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया। इस दौरान प्रिंसिपल नेहा सोलंकी द्वारा आएं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रतीप सिंह बिष्ट, त्रिभुवन सिंह राणावत,दिनेश कुमार,जसवंत सिंह, शिक्षा सहायक तगाराम माली सहित पूरा स्टाफ सेवा में सक्रिय रहा।