सिरोही। समस्त रावल ब्राह्मण कश्यप गोत्रीय आम सभा में श्री वाराही माता ट्रस्ट मांडवा के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए।
जिसमें सभी समाजबंधुओं की मौजूदगी व सभी की सहमति से जीरावल निवासी प्रकाश राज लादूराम रावल को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।
साथ ही फलवदी के दिनेश कुमार रावल को सचिव पद के लिए तथा छीबागांव निवासी दलपतराम रावल को कोषाध्यक्ष चुना गया। तीनों पदों पर पदाधिकारी मनोनीत होने पर गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई।
महासभा में पिछले 3 वर्ष के आय व्यय का लेखा प्रस्तुत किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष कुलदीप मांडवा ने सभी का आभार प्रकट किया। चुनाव अधिकारी रावालाल ने शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। महासभा में संरक्षक दुर्गाराम, खीमाराम, राधाकिशन, मगनलाल, भंवरलाल, कपूराराम, राजू छीबागांव, नरेशकुमार, सुरेश, राजू गोयली, विनोद, उत्तम, कमलेश, अमित, शंकर आदि समाजबंधु मौजूद थे।