मगरीवाड़ा। जेके सुपर सीमेंट द्वारा मगरीवाड़ा में आस पास के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के लिए स्नेहमिलन कार्यक्रम का आज आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में जेके सुपर सीमेंट के प्रतिनिधियों द्वारा जेके सुपर सीमेंट के संबंध में काफी महत्वपूर्ण जानकारी सभी प्रदान की। इस दौरान उन्होंने आए सभी जनप्रतिनिधियों को जेके सुपर सीमेंट की क्वॉलिटी, मजबूती के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान जालौर-सिरोही एवं पाली एरिया सेल्स मैनेजर रानुप्रताप सिंह देवड़ा ने जेके सुपर सीमेंट के बारे में बताते हुए कहा कि हम लोगों के सपनों को पूरा करते हैं।
साथ ही कहा कि जेके सुपर सीमेंट ना केवल सपनों को पूरा करता है बल्कि उन्हें मजबूती भी देता हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि मेरा एक अच्छा सा मजबूत घर हो। बस हम उसी सपने को पूरा करते है पूरी मजबूती के साथ। यही जेके सुपर सीमेंट की खासियत हैं।
कार्यक्रम में आएं सेवाराम स्वामी, रीजनल इंजीनियर ने भी जेके सुपर सीमेंट के बारे में काफी जानकारी दी साथ ही उन्होंने कई निःशुल्क सेवाओं के बारे में भी बताया। साथ ही जेके सुपर सीमेंट द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे सहयोग की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में आएं जनप्रतिनिधियों को उपहार भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में आएं जनप्रतिनिधियों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था भी की गई थी। कंपनी प्रतिनिधियों के अनुसार हमारे माणिकचंद लक्ष्मीचंद, होलसेल डिस्ट्रीब्यूटर सिरोही इस कार्यक्रम के प्रायोजक रहें हैं।
आयोजित कार्यक्रम में जेके सुपर सीमेंट से कृष्णपाल सिंह, साइट इंजीनियर, रानुप्रताप सिंह देवड़ा एरिया सेल्स मैनेजर जालौर-सिरोही पाली, भूपेश जोशी डिस्ट्रिक्ट मार्केटिंग मैनेजर सिरोही, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि गोविन्दसिंह देवड़ा, परबतसिंह देवड़ा वरमाण, रावतसिंह देवड़ा वरमाण, रतन सिंह देवड़ा ग्राम विकास अधिकारी मगरीवाड़ा, विक्रम सिंह देवड़ा उपसरपंच मगरीवाड़ा, सरपंच मफाराम राणा मगरीवाड़ा, गणपत जोशी प्रतिनिधि पंचायत समिति सदस्य, पूर्व सरपंच अमराराम चौधरी, धीराराम, प्रवीण लोहार, राजाराम चौधरी, मुकेश कुमार, प्रकाश कुमार, अमृत लाल, सोभाग्य देव सिंह, काला राम, मलाराम, मोडाराम, लवजीराम, जगदीश रावल, छगनलाल कोली, सुरेश प्रजापत, मुकेश जोशी, गणेश माली, राहुल खंडेलवाल सहित कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।