जेतावाड़ा। किसान बोलें कब मिलेगा खरीफ एवं रबी फसल में हुए नुकसान का बीमा क्लेम? बीमा क्लेम दिलवाने को किसानों ने लगाई शिविर प्रभारी से गुहार। महंगाई राहत कैम्प में आए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी दुदाराम ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार द्वारा आम आदमी को महंगाई से राहत देने के लिए हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर इन महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें हर परिवार अपना पंजीयन करवा सकता है उसके लिए उसे अपनें साथ अपनें परिवार का जनाधार कार्ड नंबर, लाइट का बिल, गैस सिलेंडर की डायरी एवं मनरेगा बुक लानी होगी। ताकि उसका सभी योजनाओं में सरलता से पंजीयन किया जा सकें। उन्होंने ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान आयोजित महंगाई राहत कैम्प को लेकर ग्रामीणों में दिखा खासा उत्साह, महिला, बुजुर्गों के साथ-साथ युवा भी लाभ सुनिश्चित करने को दिखे उत्सुक। राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कैम्प प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत जेतावाड़ा ग्राम पंचायत में दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर का आयोजन हैं। आयोजित कैम्प में राजस्व विभाग, पंचायतीराज विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग,आयुर्वेद चिकित्सा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग आदि कई विभागों की स्टाल लगाई गई। कैम्प में सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करने का आमजन ने लाभ उठाया। विशेषकर 500 रुपये में गैस सिलेंडर, प्रतिमाह 100 यूनिट घरेलू बिजली फ्री, प्रतिमाह 2000 यूनिट कृषि बिजली फ्री, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा सहित करीब 10 योजनाओं में पंजीयन कराया।
आयोजित कैम्प में उपखंड अधिकारी दुदाराम, सरपंच शान्तिलाल भाट, नायब तहसीलदार पारसकुमार राणा, अतिरिक्त विकास अधिकारी हरीश सोनी, शिक्षा विभाग से रमेश कुमार बुनकर आदि प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही। इस दौरान कैम्प में किसानों ने शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी दुदाराम को ज्ञापन सौपकर इस वर्ष खरीफ एवं रबी फसल में हुए नुकसान को लेकर फसल बीमा कंपनी से क्लेम दिलवाने की मांग की। इस दौरान किसान नेता हीरसिंह बीका, दिनेश कुमार चौधरी, केहराराम पुरोहित, पदमाराम चौधरी सहित कई किसान उपस्थित थे।
आयोजित कैम्प में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता हीरसिंह बीका, करसन पंचाल, पूर्व सरपंच बाँट ललित कुमार भाट, सोरड़ा सरपंच लेहराराम भाट, गुंदवाड़ा सरपंच वगताराम चौधरी, भैराराम चौधरी, विहाराम चौधरी, शकूर भाटी, रणछोड़ प्रजापत, महेश अग्रवाल, मानाराम चौधरी, रमेश जोशी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
आयोजित कैम्प में राजस्व विभाग के द्वारा नाम शुद्धिकरण एवं नामांतरण भी किया गया। आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त विकास अधिकारी हरीश सोनी, ग्राम विकास अधिकारी श्रवण कुमार गोयल, रणजीत कुमार वाणिका, रोजगार सहायक अमृत लाल, कनिष्ठ लिपिक समथा राम, कांतिलाल, आयुर्वेद विभाग से वैद्य लाजवंती कंसारा, मुकेश कुमार, सहकारी समिति से थानसिंह, रणजीत सिंह सोलंकी सहित कई विभाग के कार्मिक मौजूद थे।
इस दौरान शिविर में आईटी विभाग से बलदेवराम, कम्प्यूटर अनुदेशक संजय कुमार, अरविंद कुमार, अजित कुमार सहित कई विभागों के कार्मिक एवं ग्रामीण मौजूद थे। इस दौरान अडाणी फाउंडेशन से चंचल चौधरी एवं उनकी टीम द्वारा भी कैम्प में सहयोग प्रदान किया गया।