जेतावाडा। 23 मार्च 1931 को शहीद हुए वीर भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की बरसी पर सामाजिक संस्थान टीम रक्षक सेवा संस्थान ने वीर शहीदों की याद में केंडल मार्च निकाला। बाद में एक कार्यक्रम आयोजित कर वीर शहीदों को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। जेतावाड़ा में पहली बार वीर शहीदों की याद में आयोजित कार्यक्रम में गांव के युवाओ में देश के शहीदों के प्रति अलग ही जुनून देखने को मिला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे जेतावाडा ग्राम पंचायत कार्यवाहक सरपंच शांतिलाल तुरी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत केंडल मार्च के साथ हुई जो ग्राम पंचायत कार्यालय से कार्यक्रम स्थल एवं गांव के मुख्य चौराहे तक निकाला गया। कार्यक्रम में वीर शहीदों को नमन कर, पुष्पांजलि अर्पित कर और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गयी। संस्थान के सदस्य हीर सिंह बीका ने वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जीवनी के बारे में सभी को जानकारी प्रदान की।
संस्थान के संस्थापक एवं अध्यक्ष इंजी हितेश कुमार ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए अपने विचार प्रकट किए कहा कि आज के दिनों में युवा खेलने और पढ़ने में लगे हुए है उस दौर में ये वीर हँसते-हँसते देश की खातिर फांसी चढ़ गये थे। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार, सचिव तरुण कुमार, सदस्य जगदीश कुमार, नरेश राणा, डायाराम, राहुल बुनकर, अर्जुन बढ़िया, रामाराम, जगदीश परमार पीयूष, कुणाल ग्रामीणों में भूरा राम पुरोहित, पहाड़ सिंह, हाजा राम, माला राम रेबारी आदि उपस्थित रहे।