जेतावाड़ा। ग्रामसेवा सहकारी समिति जेतावाड़ा के वार्ड गठन एवं लॉटरी द्वारा आरक्षित वार्डो का हुआ निर्धारण। ग्राम सेवा सहकारी समिति संचालक मंडल की बैठक में लॉटरी द्वारा आरक्षित वार्ड का निर्धारण किया गया जिसमें वार्ड संख्या 2 अनुसूचित जाति, वार्ड संख्या 3 अनुसूचित जनजाति, वार्ड संख्या 7,11 महिलाओं के लिये आरक्षित किये गये,एवं कुल 7 वार्ड सामान्य रखे गए।
आयोजित बैठक के दौरान अध्यक्ष जीवाराम चौधरी, हीरसिंह बीका जेतावाड़ा, मोतीराम चौधरी, भरत कुमार के.पुरोहित, भूराराम पुरोहित, भवसिंह राठौड़, मगसिंह सोलंकी,दौलाराम चौधरी, लवजीराम मेघवाल, राहुल संत सहित कई सदस्य एवं व्यवस्थापक नारायण राणा,रणजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।