जेतावाड़ा। ग्राम पंचायत जेतावाड़ा के सरपंच सरदाराम कोली के निधन के बाद रिक्त हुए पद पर आज वार्ड पंच शांतिलाल भाट को सभी वार्ड पंचों ने एकराय होकर ग्राम पंचायत जेतावाडा का कार्यवाहक सरपंच चुना।
उन्होंने शांतिलाल भाट को सरपंच का कार्यभार दिया। ग्राम पंचायत जेतावाड़ा की वार्ड सदस्य हंजा देवी को छोड़कर सभी वार्ड सदस्य उपस्थित होने पर उपखंड अधिकारी दूदाराम ने कार्यवाहक सरपंच बनाने हेतु कार्यवाही शुरू की। कार्यवाहक सरपंच बनाने की कार्यवाही के तहत वार्ड 8 से सदस्य हीरसिंह बीका ने शांतिलाल भाट के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका वार्ड सदस्य कुंदन कुमार राव ने समर्थन किया।
इस दौरान उपसरपंच नारायण सिंह बीका सहित सभी वार्ड सदस्यों ने एक राय होकर समर्थन दिया। कानूनी प्रक्रिया पूर्ण होने पर उपखंड अधिकारी ने कार्यवाहक सरपंच पद पर चुने जाने पर शांतिलाल भाट को बधाई दी।
इस दौरान तहसीलदार जगदीश विश्नोई, सहायक विकास अधिकारी हरीश सोनी, नायब तहसीलदार किशनलाल सैन, आरआई बंशीधर वैष्णव, आरआई गोविंद कुमार जीनगर, पटवारी भरत कुमार, ग्राम विकास अधिकारी श्रवण कुमार गोयल, सोरडा ग्राम विकास अधिकारी रणजीत कुमार वाणिका, पूर्व सहायक विकास अधिकारी हीरालाल भाट, मलसिंह बीका,जीवाराम चौधरी, खंगाराराम चौधरी, हशमुख कुमार, कृष्णलाल संत, विक्रम सिंह बीका,उत्तम सिंह देवड़ा,परबत सिंह राठौड़, हाजा राम चौधरी, रमेश कुमार पुरोहित, कृष्णलाल भील,वचना राम रबारी,अजय राम कोटडा,गणपत लाल वासाडा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
गौरतलब है कि अगले छह महीने के भीतर ग्राम पंचायत जेतावाड़ा में वापस सरपंच पद के लिए उपचुनाव होगा। जिसमें एससी यानी अनुसूचित जाति का कोई भी व्यक्ति चुनाव लड़ सकता हैं।