सिरोही। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संबंधी योजना में चल रहें विद्युत के बकाया बिलों के कारण पेयजल सुविधा प्रभावित नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
राज्य स्तरीय अभियानों की पूर्व से ही तैयारियां कर सफल बनाना सुनिश्चित करें तथा झोलाछाप पर कार्यवाही निरंतर चालू रखें। जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल की अध्यक्षता में सप्ताहिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संबंधी योजना में चल रहें विद्युत के बकाया बिलों के कारण पेयजल सुविधा प्रभावित नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
जिला कलक्टर ने डिस्कॉम अधीक्षण अभियन्ता से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के संदर्भ में जानकारी ली। उन्होंने जल जीवन मिशन को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिए कि वे विभाग के अधिकारीगण फील्ड में भ्रमण करें एवं प्रारूप तैयार कर भ्रमण स्थिति की रिपोर्ट को प्रत्येक साप्ताहिक बैठक में पेश करें।
उन्होंने बताया कि सिलिकोसिस पीडित व्यक्तियों की स्क्रीनिंग के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे है, संबंधित अधिकारी इन शिविरों के लिए ग्रामीण स्तर के कार्मिकों को लगाकर आमजन को लाभांवित करें। उन्होंने चिरंजीवी योजनान्तर्गत आयोजित शिविरों की प्रगति प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य स्तरीय अभियानों की पूर्व से ही तैयारियां कर सफल बनाना सुनिश्चित करें तथा झोलाछाप पर कार्यवाही निरंतर चालू रखें। उन्होंने सिलिकोसिस बीमारी से पीडित एवं मृत्यु होने पर आश्रित को सहायता, कोविड-19 में हुई मृत्यु प्रकरणों में सहायता को त्वरित गति से निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में अति. जिला कलक्टर कालूराम खौड, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई, संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थें।