लूणोल। पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाएगा। विकास अधिकारी मनहर विश्नोई ने पेयजल आपूर्ति की समस्या पर लूणोल ग्राम पंचायत का दौरा किया।
जहाँ पर पानी की टंकी के पास उपस्थित महिलाओं ने बताया कि पानी की टंकी से पानी की आपूर्ति की जाती है मगर पानी की पाइप लाइन कई जगह से लीकेज हैं। जिसके कारण प्रेशर नहीं बन पाता है एवं सही पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाती हैं। इस पर विकास अधिकारी मनहर विश्नोई ने ग्राम विकास अधिकारी लूणोल प्रकाश देवासी को तत्काल प्रभाव से पानी की पाइप लाइन के लीकेज ठीक करवाने के निर्देश दिए।
विकास अधिकारी मनहर विश्नोई ने फिर गांव में स्थित पानी की दोनों टंकियों का निरीक्षण किया एवं संबंधित कार्मिकों को निर्देश दिए कि पेयजल आपूर्ति में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं होना चाहिए। ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति सही तरीके से की जाए। मौके पर मौजूद महिलाओं को विकास अधिकारी ने समझाइश करते हुए आश्वासन दिया कि इस गर्मी के मौसम में पेयजल समस्या का तत्काल निराकरण कर,आमजन के लिए पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाएगा। साथ ही कहा कि पेयजल आपूर्ति में कोई व्यवधान उत्पन्न होने पर टैंकरों से भी पेयजल आपूर्ति की जाएगी।