ड़बाणी। आज हमारा संकल्प, विकसित भारत संकल्प यात्रा ड़बाणी ग्राम पंचायत पहुंची। इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। इस यात्रा के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर उससें जोड़कर लाभान्वित करने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम में आए अतिथियों का फूल माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में नाबार्ड से दिनेश प्रजापत ने ग्रामीणों को केंद्र सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो भी ग्रामीणों को सुनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के उम्मेद झाझरिया द्वारा ग्रामीणों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड एवं स्वास्थ्य विभाग की अन्य जानकारी दी गई। वही कृषि विभाग के भगवान सहाय बाकोलिया द्वारा विभाग में चल रही योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में ग्रामीणों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड का भी वितरण किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में सरपंच केपी सिंह देवड़ा, विकास अधिकारी आवड़दान चारण, नायब तहसीलदार आसूराम नायक, वरिष्ठ भाजपा नेता पृथ्वीराज सिंह देवड़ा, नाबार्ड प्रतिनिधि दिनेश प्रजापत, अतिरिक्त विकास अधिकारी हरीश सोनी, ग्राम विकास अधिकारी डूंगरसिंह, पंचायत समिति रेवदर कनिष्ठ लिपिक हरीश दवे, कनिष्ठ लिपिक गोपीलाल, कम्प्यूटर ऑपरेटर वचनाराम, जलदाय विभाग से जेईएन खुशी राम मीणा, स्वास्थ्य विभाग से उम्मेद झाझरिया, कृषि विभाग से सहायक कृषि अधिकारी मुकेश त्रिपाठी, कृषि पर्यवेक्षक भगवान सहाय बाकोलिया, सामाजिक न्याय आधिकारिता विभाग से जितेंद्र सिंह, सहकारी समिति से छगनलाल, खेताराम, शिक्षा विभाग से नंदकिशोर भटनागर, शिक्षक उत्तम सिंह, सुभाष कुमार, एएनएम, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित कई जनप्रतिनिधि, कार्मिक एवं ग्रामीण मौजूद थे।
इस अवसर पर ग्रामीणों को शपथ भी दिलाई गई। हमारा संकल्प, विकसित भारत का कैलेंडर, पेम्पलेट,टीशर्ट, टोपी आदि लाभार्थियों को वितरित किए गए। आयोजित कार्यक्रम में सुभाष कुमार द्वारा मंच संचालन किया गया।