रेवदर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में डाक सरपंच राधादेवी दिनेश कुमार प्रजापत को उनकी ग्राम पंचायत डाक में उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह, पूर्व विधायक जगसीराम कोली, प्रधान राधिका अर्जुन देवासी, पुलिस उपाधीक्षक रूपसिंह, पंचायत समिति रेवदर विकास अधिकारी आवड़दान एवं रेवदर सरपंच अजबाराम चौधरी द्वारा डाक सरपंच राधादेवी को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि डाक की महिला सरपंच राधादेवी द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र में वृक्षारोपण जैसे पुनीत एवं महत्वपूर्ण कार्य को उम्दा तरीक़े से किया गया हैं। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी रमेश विश्नोई, साथी सरपंचगणों, परिवार के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने उनके उपखंड स्तर पर सम्मानित होने पर बधाई दी।