रेवदर। सांसद देवजी पटेल आज ग्राम पंचायत रेवदर के राजकीय पैवेलियन में लगी हाईमास्ट लाईट एवं टीन शेड निर्माण कार्यो के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए थे।
स्थानीय विधायक जगसीराम कोली के विधायक मद से दस लाख रुपये की लागत से ये कार्य हुए हैं। लोकार्पण समारोह के दौरान सांसद देवजी पटेल, विधायक जगसीराम कोली, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, उपप्रधान उर्मिला देवी वैष्णव, भाजपा जिला महामंत्री जयसिंह राव, रेवदर सरपंच अजबाराम चौधरी, ग्राम सेवा सहकारी समिति रेवदर अध्यक्ष हरिसिंह देवड़ा, भाजपा रेवदर मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, भारताराम देवासी, भैराराम राणा आदि का आतिथ्य रहा।
कार्यक्रम में आए अतिथियों का फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद देवजी पटेल ने बताया कि विधायक जगसीराम कोली क्षेत्र में विकास कार्य के लिए हमेशा सजग हैं।
उन्होंने बताया कि अभी दो दिन से मैं लगातार सिरोही में अधिकारियों से मीटिंग ले रहा हूँ। मैने इस दौरान अधिकारियों से किसानों को होने वाली समस्याओं जैसे बिजली कटौती, विद्युत ट्रांसफार्मर बदलना, नए विद्युत कनेक्शन देने, जिले में डीएपी-यूरिया की किल्लत, ग्रामीण सड़कों की स्थिति सहित कई समस्याओं में जल्द सुधार करने के साफ-साफ निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही विद्युत से जुड़ी समस्याओं का समाधान हो जाएगा साथ ही खाद बीज की समस्या के सम्बंध में भारत सरकार के मंत्री से बात हो गई है। किसानों के लिए डीएपी-खाद बीज की उपलब्धता हो गई है एवं कोई समस्या नहीं आएगी।
इस दौरान रेवदर पंचायत समिति से कनिष्क तकनीकी सहायक संघ ने भी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सांसद देवजी पटेल को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सांसद देवजी पटेल ने कार्यक्रम में आए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को रेवदर उपखण्ड क्षेत्र में ग्रामीण सड़कों को सुधारने के सम्बंध में भी निर्देश दिए।
इस दौरान रेवदर सरपंच अजबाराम ने पैवेलियन के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाईन को हटाने के बारे में सांसद से निवेदन किया। जिस पर सांसद पटेल ने सहयोग का भरोसा दिया। साथ ही सरपंच अजबाराम ने पैवेलियन में किए जा रहे मिट्टी भराई एवं गांव में जलसंग्रह विकास कार्यो में जिला परिषद से अपेक्षित सहयोग भी मांगा। जिस पर जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में मंच संचालन युवा भाजपा नेता प्रकाशराज रावल जीरावल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता आत्माराम वैष्णव, युवा भाजपा नेता प्रकाश मेघवाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य अमराराम मेघवाल, युवा भाजपा नेता गणपतसिंह देवड़ा, मगनलाल कोली, कैलाश जोशी, अनादरा पूर्व सरपंच केसाराम कोली, भरत कुमार चौधरी, पूरण राव, गोदाराम चौधरी, मदन जोशी, राजेंद्र कोली, सुमन कोली सहित कई भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।