जयपुर। विधायक संयम लोढ़ा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जिला सिरोही में डिस्टि्रक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट की गवर्निंग काउंसिल द्वारा वर्ष 2018-19, 2019-20, 2020-21 एवं चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 (दिनांक 15.02.2022 तक) में अनुमोदित किये गये कार्यों का विवरण सदन के पटल पर रखा। खान मंत्री प्रमोद भाया ने बुधवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि सिरोही जिले में डीएमएफटी फंड के अन्र्तगत स्वीकृत कार्याें के प्रति सरकार गंभीर है तथा ये कार्य इसी वर्ष शुरु करा दिये जांएगे।
भाया ने प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि सिरोही के डीएमएफटी फंड के स्वीकृत कार्याें में से 32 कार्य प्रारंभ हो चुके है तथा 39 करोड़ 65 लाख रुपये के 12 कार्य अभी शुरु होना बाकी है। उन्होंने कहा कि ये कार्य भी इसी वर्ष शुरु हो जाएंगे।
इससे पहले भाया ने विधायक संयम लोढ़ा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जिला सिरोही में डिस्टि्रक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट की गवर्निंग काउंसिल द्वारा वर्ष 2018-19, 2019-20, 2020-21 एवं चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 (दिनांक 15.02.2022 तक) में अनुमोदित किये गये कार्यों का विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि इनमें से 32 कार्य प्रारम्भ हो चुके हैं, उन्होंने इसका विवरण भी सदन के पटल पर रखा। उन्होंने डिस्टि्रक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट में संग्रहित राशि का वर्ष 2018-19, 2019-20, 2020-21 एवं चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 (दिनांक 15.02.2022 तक) में किये गये उपयोग का मदवार विवरण भी सदन के पटल पर रखा।