सिरोही। सफलता के लिए अच्छी किताबों के साथ-साथ अच्छा मार्गदर्शन भी मिलना जरूरी है।
राजकीय महाविद्यालय सिरोही में विद्या संबल योजना के तहत कार्यरत डॉ दीपेन्द्र सिंह राठौड़ का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन हुआ। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समाजशास्त्र विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के अंतिम परिणाम में डॉ दीपेंद्र सिंह ने राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
डॉ दीपेंद्र सिंह राठौड़, लाडनूँ के गांव रायधना के मूल निवासी है उनकी कड़ी मेहनत के परिणाम स्वरूप उन्हें ये सफलता प्राप्त हुई है। पिछले दिनों इनका चयन हरियाणा में व्याख्याता पद पर भी हुआ था। वे अपनी सफलता का श्रेय अपने गाँव के लोगों, मित्रों, गुरुजनों और परिवारजनों को देते हैं, जिन्होंने समय-समय पर उन्हें प्रोत्साहित किया।
इनका मानना है कि सफलता के लिए अच्छी किताबों के साथ-साथ अच्छा मार्गदर्शन भी मिलना जरूरी है।
दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने में मेरे मित्रों एवं गुरुजनों में स्व. डॉ सुनीता बोहरा, डॉ अनुपमा साहा, डॉ नवनीत वर्मा, डॉ अजय शर्मा, डॉ ज्ञान विकाश मिश्रा, डॉ गायत्री प्रसाद, डॉ सुरेश कुमार, देवीलाल, दिनेश चौधरी, राम सिंह, डॉ बद्री नारायण, डॉ गोपाल चौधरी, डॉ धनराज मीना, रामनिवास चौधरी, भंवर भदाला, विक्रम सिंह, धर्मवीर सिंह आदि का भरपूर सहयोग रहा हैं। मैं उन सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। 🙏