डोडूआ। गुरूवार को डोडूआ ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग शिविर, उपखंड अधिकारी व शिविर प्रभारी रमेशचन्द्र बहेड़िया की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
जिसमें करीब 22 सरकारी विभाग के अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे और लोगों की जनसमस्या सुनी तथा मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में विधायक संयम लोढ़ा, प्रधान हसमुख मेघवाल तथा सरपंच गिरिजा कंवर के हाथों से करीब 25 पुश्तैनी आवासीय मकान के पट्टे वितरित किए गए।
साथ ही शिविर प्रभारी एवं एसडीएम रमेशचन्द्र बहेड़िया ने बताया की शिविर मे नाम शुद्धीकरण के 210 कार्य, राजस्व एक्ट 136 के 15 प्रकरण, नामांतरण के 187, बंटवारे के 8, आवंटन का एक, रास्ते के 2 प्रकरण, सीमाज्ञान के 10 तथा 152 जमाबंदी व अन्य रिकार्ड की प्रतिलिपियां प्रदान की गई।
वही करीब 25 आवासीय पट्टे व 5 पीएम आवास योजना के आवेदन लिए गए साथ ही एक श्रमिक कार्ड तथा 9 कृषि ऋण तथा चार मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाए गए।
इस दौरान सरपंच गिरिजा कंवर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर पुरोहित, तहसीलदार नीरजा कुमारी, बीडीओ रानू इंकिया, उपतहसीलदार जगदीश विश्नोई, पूर्व सरपंच एवं सामाजिक कार्यकर्ता भवानीसिंह देवडा, उप सरपंच घनश्यामसिंह, जिला परिषद सदस्य मधु देवी, पंचायत समिति सदस्य कमला देवी, बीसीएमओ डाॅ विवेक जोशी, सहायक विकास अधिकारी पुखराज पुरोहित, पीईईओ सोनू मिस्री आदि का आतिथ्य रहा। शिविर में आए अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान एईएन आईडी चारण, ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष जोगेश टेलर, ग्राम विकास अधिकारी नारायणलाल राणा, विसाराम सुथार, अरविंद चारण, जगदीश माली आदि मौजूद रहे।
कालंद्री से हमारें विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित जुगनू की खास रिपोर्ट।