शिवगंज। फिट रहने के लिए दैनिक जीवन में सूर्य नमस्कार को शामिल करें। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सिरोही की ओर से शिवगंज ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय परिसर में मकर सक्रांति पर्व के अवसर पर कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय, कोविड टीकाकरण के महत्व पर संगोष्ठी, प्रदर्शनी एवं उमंग-रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, सिरोही के प्रभारी अधिकारी फूलचंद गहलोत ने बताया कि मकर सक्रांति के दिन सूर्य, मकर राशि में प्रवेश करता है, यह दिन बड़ा पावन माना जाता है,इस दिन से मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है। गहलोत ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क को सही तरीके से पहनना, समय-समय पर हाथों को साबुन-पानी एवं सैनिटाइजर से साफ करना, एक दूसरे से 2 गज की दूरी को बनाए रखने के साथ 15-18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण एवं 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को दोनों डोज के टीके प्राथमिकता से लगवाने की अपील की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य महिपाल दवे ने मकर सक्रांति पर्व पर दान के महत्व, कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु उचित व्यवहार एवं वैक्सीनेशन की उपयोगिता पर विचार रखें। अध्यापक करण सिंह ने सूर्य नमस्कार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को फिट रहने के लिए अपने दैनिक जीवन में सूर्य नमस्कार करने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा कोविड उचित व्यवहार की पालना की गई, साथ उमंग-रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया गया एवं विजेता प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान रताराम,जोगराज, नरेश, कांतिलाल, नवीन खंडेलवाल,इंद्र लाल, जसवंत पाल सिंह, उमेद सिंह,प्रमोद,संतोष,उषा, कमला,भारती,खुशहाली,रेणु, चांदु, कन्हैयालाल आदि उपस्थित थे।