रेवदर। गांवों में किसानों को फसल बीमा योजना की जानकारी देने के लिए आज एक वैन को तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने झंडी दिखाकर किया रवाना। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी होने के बाद उपखंड मुख्यालय पर योजना के प्रचार-प्रसार करने के लिए आज रेवदर से एक वैन को रवाना किया गया।
यह वैन रेवदर तहसील के प्रत्येक पंचायत के गांवों में जाकर फसल बीमा योजना एवं रबी सीजन की फसल की जानकारी देंगी। जिसमें रबी की फसल में गेंहू ,सरसों, जीरा, चना की फसल को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल किया गया हैं। इस मौके पर रेवदर तहसील से तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान नायब तहसीलदार रेवदर मंगला राम मीणा, सहायक कृषि अधिकारी रेवदर गोपाल लाल धाकड़ , आईएलआर दत्तानी जगदीश रावल ,पटवारी जीरावल शंकर लाल प्रजापत और फसल बीमा ब्लॉक कॉर्डिनेटर रेवदर श्रवण सिंह खाण उपस्थित रहे।