मण्डार। आजादी का अमृत महोत्सव पर सर्वयोग इंटरनेशनल स्कूल सोनेला के विद्यार्थियों ने आज स्वतंत्रता दिवस की सुबह मण्डार पुलिस थाने के सामने से तिरंगा रैली का शुभारंभ किया।

जो गांव के मुख्य बस स्टैंड, , मुख्य बाजार होते हुए मण्डार गांव के मुख्य रास्तों से गुजरी। हाथों में विश्व विजयी तिरंगा लिए विद्यार्थी भारत माता की जय के जैकारें लगा रहे थे जिससें पूरा वातावरण ही देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया था।

इस दौरान ग्रामीणों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं भारत माता की जय के जैकारें लगाएं। भारत की आजादी को 75 वर्ष पूरे हो चुके है जिसको लेकर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान चलाया जा रहा हैं। गौरतलब है कि सर्वयोग इंटरनेशनल स्कूल सोनेला हमेशा से ही शिक्षा के साथ अन्य सहशैक्षिक गतिविधियों में अव्वल रहता हैं।

इस दौरान स्कूल का स्टाफ रैली में सहयोग प्रदान कर रहा था। रैली में विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को हर घर तिरंगा फहराने की अपील भी की और आजादी का अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाने की भी अपील की।