मण्डार। वैसे तो होली आदि त्योहार के अवसर पर राजस्थान से पड़ोसी राज्य गुजरात में अवैध रूप से शराब आदि मादक पदार्थों को ले जाते समय पकड़े जाने की खबर देखने या सुनने में आती हैं।
लेकिन इस बार मण्डार पुलिस के हाथ नाकाबन्दी के दौरान पूरे तीन करोड़ रुपये हाथ लगे हैं। आज मण्डार पुलिस द्वारा टोल नाके के पास नाकाबन्दी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। तभी रेवदर की तरफ से आई एक संदिग्ध कार जिसका नंबर जीजे-18-बीएम-7991 था, जिसकों रुकवाकर चेक किया गया।
उस कार की सघनता से जांच करने पर उसमें बने बॉक्स में से कुल तीन करोड़ रुपये बरामद किए गए। इस संबंध में कार में बैठे सुरेंद्र भाई पुत्र माधवलाल पटेल निवासी मेहसाणा एवं नीलेश भाई पुत्र अमृत लाल पटेल निवासी कोलवाड़ा जिला मेहसाणा राज्य गुजरात से पूछताछ की मगर कोई दस्तावेज या बिल आदि नहीं पाया गया। मण्डार पुलिस द्वारा कार में बने बॉक्स से तीन करोड़ रुपये जब्त कर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में मण्डार थानाधिकारी भंवरलाल, कांस्टेबल ओमप्रकाश, कांस्टेबल जूठाराम, कांस्टेबल जैसाराम आदि टीम शामिल रही। इस कार्रवाई के बाद पुलिस उपाधीक्षक रेवदर घनश्याम वर्मा भी मण्डार पुलिस थाने आए।