सिरोही। कलैक्ट्री सभागार में जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि जलदाय, विद्युत एवं आधारभूत सुविधाओ से जुडे विभाग के ग्राम स्तर से जिला स्तर तक के अधिकारीगण अपने फोन शुरू रखे तथा आमजन से प्राप्त शिकायतों का भी त्वरित निस्तारण करें ।
उन्होंने संयुक्त निदेशक को निर्देश दिए कि वे पशुओं के चारे-पानी की जानकारी लेते हुए पशुओं में संभावित होने वाली बीमारी से भी अलर्ट रहने तथा पशु उपचार शिविरों का व्यापक प्रचार करें तथा प्राप्त औषधियों का भी वितरण करें। इसी प्रकार कृषि विभाग में प्राप्त चारे के बीजों का वितरण पात्र काश्तकारों तक पहुचे ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें। विद्युत विभाग के अधिकारी से विद्युत कटौती , कनेक्शन एवं रख रखाव के संबंध में जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता पेयजल स्त्रोत हैण्डपम्प एवं कुओं की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि कि ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाए रखे तथा आमजन की नियंत्रण कक्ष पर प्राप्त शिकायतों का भी निस्तारण करते रहें।
रूडिप अन्तर्गत चल रहे कार्यो को दृष्टिगत रखते हुये जिला कलक्टर द्वारा अधीक्षण अभियन्ता, आर.यु.आई.डी.पी को निर्देश दिये कार्य पूर्ण होने पर ही दूसरे स्थानों में कार्य करें, अधूरा नही छोडे, आमजन को कार्य के दौरान आधारभूत सुविधाओं मे किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं हो, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को वैक्सीनेशन एवं श्रम विभाग द्वारा सिलोकोसिस शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। रसद अधिकारी को एनएफएसए के पात्र व्यक्तियों का सर्वे करने,, नगर परिषद द्वारा डेयरी बूथों का आवंटन करने, मेडिकल काॅलेज की प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में अति. जिला कलक्टर कालूराम खौड ने साप्ताहिक बैठक का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । बैठक में संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।