गांवों का संगी/सोनेला। सर्वयोग इंटरनेशनल स्कूल सोनेला में मण्डार थानाधिकारी रविन्द्रपाल सिंह राजपुरोहित ने महिलाओं और बच्चों के हितों को बढ़ावा देने वाले प्रमुख प्रावधानों,विभिन्न बाल अपराध, महिला अपराध एवं साइबर क्राइम के बारें में विद्यार्थियों को किया सजग।
छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में ताले के पहले चाबी बन जाती है यानि अपराधी, अपराध करके नये-नये तरीके अपनाकर कानून से बचना चाहता हैं। वर्तमान ज़माने में हम बिना इन्टरनेट के एक दिन भी नहीं रह सकते है लेकिन हमें साइबर ठगी से बचने के लिये कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। जो हमारी गलती से हम स्वयं की सारी जानकारी सार्वजनिक कर देते है। हमें किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए ,ओ टी पी किसी भी परिस्थिति में किसी को नहीं देनी चाहिए।अनजान ऐप नहीं खोलने चाहिए साथ ही प्रतिबंधित ऑनलाइन गेम्स नहीं खेलने चाहिए। ऑनलाइन ठगी होने की स्थिति में हमें घबराना नहीं चाहिए हमें तुरंत साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 पर तुरंत कॉल करना चाहिए ताकि पुलिस विभाग बैंक के माध्यम से उसके खाते को तुरंत फ्रीज कर सकें। आजकल ठगी करने वाले कई प्रकार के अलग-अलग तरीके अपनाते है जिससे हम लालच के कारण कभी जेक पॉट तो कभी लॉटरी के नाम पर ठगे जाते हैं।
उन्होंने बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों का जिक्र करते हुए कहा की उन्हें इस प्रकार की बातें अपने माता-पिता से छिपानी नहीं चाहिए छिपाने से गंभीर परिणाम सामने आते है। उन्होंने कहा कि चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 व साइबर क्राइम नंबर 1930 सबकों याद होना चाहिए तथा गंभीर मामलें की सूचना तुरंत पुलिस को देनी चाहिए। बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिये कानून को काफी सख्त बनाया गया हैं।
इस अवसर पर कांस्टेबल दिव्या रावल ने भी बालिकाओं को काफी जानकारी प्रदान की। इस दौरान सर्वयोग इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर हसमुख भाई राजपुरोहित चेयरमैन प्रवीण भाई राजपुरोहित , प्रधानाचार्य जेनिफर लोबो, उपप्रधानाचार्य डॉ.प्रतीप सिंह बिष्ट, कांस्टेबल सोहनलाल एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहें।