सोनेला। माली समाज परिवार के सदस्यों द्वारा एक संघ के रूप में दक्षिण भारत की सफ़ल धार्मिक यात्रा पूर्ण कर अपनें गांव सोनेला लौटने पर परिवार एवं गांव के लोगों द्वारा फूल माला पहनाकर एवं सामैया कर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया।
यह यात्रा नाड़ोल आशापुरा माताजी के दर्शन करने से शुरू हुई थी जो उज्जैन, ओंकारेश्वर, मल्लिकार्जुन, तिरुपति, मदुरै, रामेश्वरम, शनि शिंगणापुर, द्वारिका ,सोमनाथ होते हुए सिरोही पूर्ण हुई।
इस यात्रा में शामिल उत्तम माली ने बताया कि करीब 25 दिन की इस धार्मिक यात्रा में परम आनंद आया एवं मन प्रफुल्लित हो गया।
इस दौरान नरसा राम माली, गोमाराम माली, कांति लाल माली, उत्तम माली, जयंती लाल, दिनेश कुमार,भंवर लाल, रमेश कुमार, सुभाष, अनिल कुमार, दिलीप कुमार, जगदीश, मनीष, रोहित, पुखराज, गजेंद्र,वसनाराम सहित कई सदस्य मौजूद थे।