दत्ताणी। आज दत्ताणी में प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं की गारंटी वाली गाड़ी पहुंची। हमारा संकल्प,विकसित भारत, संकल्प यात्रा के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर उससें जोड़कर लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा हैं।
इस दौरान कार्यक्रम में आए अतिथियों का फूल माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में विधायक मोतीराम कोली, पूर्व विधायक जगसीराम कोली, प्रधान प्रतिनिधि अर्जुनराम देवासी, सरपंच नीतीश अग्रवाल, भाजपा नेता जयसिंह राव, रणजीत कोली आदि ने ग्रामीणों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो भी ग्रामीणों को सुनाया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में विधायक मोतीराम कोली, पूर्व विधायक जगसीराम कोली, तहसीलदार मनोहर सिंह, सीबीईओ पूनमसिंह सोलंकी, प्रधान प्रतिनिधि अर्जुनराम देवासी, अतिरिक्त विकास अधिकारी भरत सिंह वाघेला, सरपंच नीतीश अग्रवाल, भाजपा नेता जयसिंह राव, रणजीत कोली,भूराराम कोली, देवीदान चारण, कैलाश जोशी,अमराराम, वचनाराम देवासी,सोमा राम कोली, जलदाय विभाग एईएन गोविंदलाल मीणा, कृषि विभाग से पुष्पेंद्र सिंह, कनिष्ठ लिपिक दशरत सिंह, सहकारी समिति से लाखाराम मेघवाल, दिनेश कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि, कार्मिक एवं ग्रामीण मौजूद थे। इस अवसर पर ग्रामीणों को शपथ भी दिलाई गई। हमारा संकल्प, विकसित भारत का कैलेंडर, पेम्पलेट,टीशर्ट, टोपी आदि लाभार्थियों को वितरित किए गए।