मण्डार। सरपंच परबत सिंह देवड़ा ने आज दरबार समाज की कुलदेवी सालंक माताजी मंदिर में आयोजित वर्षगांठ कार्यक्रम में भाग लिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि दरबार समाज एक बहादुर समाज है, वह हमेशा न्याय के लिए संघर्ष हेतु तत्पर समाज हैं। इस दौरान सरपंच परबत सिंह के साथ वार्ड पंच ललित श्रीमाली, मनोहर सिंह, गांवों का संगी संपादक गोविन्द कुमार आदि ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।
कल 11 अप्रैल को रात्रि में भजन संध्या आदि कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। वही सुबह हवन यज्ञ आदि का आयोजन भी पंडित कैलाश त्रिवेदी द्वारा करवाया गया।
दरबार समाज के कार्यक्रम में मंच संचालन हितेश जैन द्वारा किया गया। आज कार्यक्रम में आए अतिथियों का दरबार समाज द्वारा फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। वही अतिथियों ने माताजी की प्रसादी का लाभ भी लिया। बहुत ही धूमधाम एवं हर्ष उल्लास के साथ सालंक माताजी मंदिर की वर्षगांठ मनाई गई।
इस दौरान दरबार समाज के युवाओं एवं पंच पटेलों द्वारा मण्डार सरपंच परबत सिंह का गांव में अच्छे कार्य करवाने हेतु आभार व्यक्त किया गया।