सिरोही। लंबित प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगामी 15 फरवरी से पूर्व निस्तारण करना सुनिश्चित करें। राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर समय सीमा में निस्तारित ना होने पर स्वतः अग्रेषित होने वाली शिकायतों को गंम्भीरता से लेते हुए समस्त शिकायतों को निर्धारित समय में निस्तारित कराने हेतु निर्देशित किया।
जिला कलक्टर डाॅ. भंवरलाल की अध्यक्षता में आयोजित सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों की समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण को प्राथमिकता दें। इसी के क्रम में संबंधित अधिकारीगण जन सुनवाई व पोर्टल पर दर्ज एक माह से अधिक अवधि के लंबित प्रकरणों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। वर्तमान में राज्य सरकार स्तर पर चलाए जा रहे प्रगति पखवाडा अन्तर्गत 6 माह से अधिक समय से लंबित प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगामी 15 फरवरी से पूर्व निस्तारण करना सुनिश्चित करें। राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर समय सीमा में निस्तारित ना होने पर स्वतः अग्रेषित होने वाली शिकायतों को गंम्भीरता से लेते हुए समस्त शिकायतों को निर्धारित समय में निस्तारित कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के लिए निर्देश दिए गए ।
बैठक में एक वर्ष के प्रकरणों, 6 माह , 2 माह से 180 दिन प्रकरण , उच्च स्तर से प्राप्त होने वाले प्रकरणों की बिन्दुवार समीक्षा कर प्रकरणों समयबद्ध तरीके से निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रकरण अस्वीकार किया जाता है, तो उसका कारण भी स्पष्ट करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कालूराम खौड, पिंडवाडा के उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार, तहसीलदार समेत जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।