रेवदर/बाँट। पंचायत समिति रेवदर में आज स्थायी समिति के चुनाव हुए जिसमें श्रीमती दानुदेवी पत्नी भैराराम चौधरी निर्विरोध रूप से शिक्षा समिति अध्यक्ष निर्वाचित हुई।
जिस पर दानु देवी पत्नी भैराराम चौधरी ने राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधान के.पी.सिंह देवड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह जोलपुर, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष भवानी सिंह भटाणा, ज़िला प्रवक्ता हर्षुल अग्रवाल, जिला महासचिव लाखाराम चौधरी, पूर्व प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य मोतीभाई कोली, युवा कांग्रेस नेता मानाराम चौधरी सोरड़ा, महेश अग्रवाल, आई टी सेल से फिरोज़ भाई, पुनमचंद पुरोहित रेवदर, एवं पंचायत समिति सदस्य तखत सिंह, सुरताराम , दोलाराम, प्रभाराम, गोविंद सिंह एवं चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने वाले समस्त कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।