मारोल। मुझें स्कूटी दी, पेंशन बढ़ाई, खाद्य सुरक्षा में लाभ दिया धन्यवाद गहलोत सरकार। मारोल ग्राम पंचायत के निवासी दीपाराम हीरागर आज महंगाई राहत कैम्प मारोल में आएं थे। उनसें जब महंगाई राहत कैम्प एवं राजस्थान सरकार के बारें में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि मुझें गहलोत सरकार ने अभी कुछ दिनों पूर्व ही स्कूटी प्रदान की है और आज उसी स्कूटी पर सवार होकर मैं कैम्प में आया हूँ। साथ ही उन्होंने महंगाई राहत कैम्प में मिलें फायदें से भी अवगत कराया कि अब मुझें 1000 रुपये पेंशन मिलेगी साथ ही मुझें खाद्य सुरक्षा का लाभ भी प्राप्त हो गया हैं। उन्होंने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार का आभार जताया।
You are here: Home / युवा/खेल / दिव्यांग दीपाराम हीरागर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राज्य सरकार का जताया आभार
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
सीनियर जर्नलिस्ट महावीर जैन के सुपुत्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर कुणाल चौधरी के अल्प आयु में सिटीकोर्प ग्रुप का वाइस प्रेसिडेंट बनने पर किया स्वागत
सिरोही। जिले के जागरूक एवं सीनियर जर्नलिस्ट महावीर जैन के सुपुत्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर कुणाल चौधरी के अल्प आयु में सिटीकोर्प ग्रुप … आगे पढ़ें » about सीनियर जर्नलिस्ट महावीर जैन के सुपुत्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर कुणाल चौधरी के अल्प आयु में सिटीकोर्प ग्रुप का वाइस प्रेसिडेंट बनने पर किया स्वागत