कालन्द्री। गुरूवार को दीपावली पर्व पर कालन्द्री में भगवान ब्रह्माजी की दण्डी स्वामी देवानंदजी सरस्वती महाराज के सानिध्य में विशेष पूजा अर्चना कर, महा आरती का आयोजन किया गया।
इस दौरान मंदिर का विशेष शृंगार किया गया। इस अवसर पर नवपरगना राजपुरोहित समाज ब्रह्मधाम ट्रस्ट के महामंत्री टाइगर अशोक राजपुरोहित वराडा की ओर से ब्रह्मधाम में सेवा दे रहे कार्मिको को मिठाई का वितरण किया गया।
साथ ही मौजूद भक्तों का भी मुंह मीठा करवाकर समाजसेवी अशोक टाइगर ने दीपोत्सव की बधाई दी।
इस दौरान मुनीम चुन्नीलाल, पुजारी नारायणलाल रावल, तेजपाल चडुआल, सुरेश पुरोहित, तलसाराम, बहादुर, विपुल आदि मौजूद रहे।
कालंद्री से गांवों का संगी न्यूज़ के विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित जुगनू की खास रिपोर्ट।