सिरोही। रेवदर के वरमाण चौराहे के लिए 60 लाख रुपये का बजट स्वीकृत।
विधायक संयम लोढा ने जानकारी देकर बताया कि सिरोही शहर के 10 चौराहों गोयली चौराहा, मांडवा चौराहा, हाउसिंग बोर्ड, तीन बत्ती, अनादरा चौराहा, भाटकडा, महिला थाने के आगे, वन विभाग व बाबा रामदेव होटल चौराहा एवं रेवदर के वरमाण चौराहे के विकास के लिए परिवहन विभाग के प्रस्तावों को मंजूरी देते हुए वित्त विभाग द्वारा लगभग 4 करोड की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। बजट स्वीकृत हो गया है और जल्द ही कार्य जमीनी स्तर पर दिखाई देगा।
विधायक संयम लोढा ने आगे बताया कि जिले की जिला यातायात समिति में यह अवगत कराया गया था कि दुर्घटनाओं का मुख्य कारण व्यवस्थित चौराहे नहीं होना है। उन्होंने कहा कि इस पर उन्होंने तत्काल संज्ञान लेकर राज्य स्तर से इन चौराहों के विकास के लिए बजट स्वीकृत करवाया है। उन्होंने कहा कि चौराहों के विकास के साथ गोयली चौराहें का विकास एवं विस्तार सेफ्टी फण्ड से करवाया जाएगा।
विधायक संयम लोढा ने जानकारी देकर बताया कि इन कार्यो के अन्तर्गत गोयली चौराहें के लिए 72 लाख, अनादरा चौराहें के लिए 80 लाख, बाबाराम होटल चौराहें के लिए 36 लाख, तीन बत्ती चौराहें के लिए 54 लाख, मांडवा चौराहें के लिए 32 लाख, वरमाण चौराहे के लिए 60 लाख, महिला पुलिस थाना चौराहें के लिए 28 लाख एवं हाउसिंग बोर्ड, वन विभाग चौराहा व भाटकडा चौराहें के लिए 12-12 लाख स्वीकृत किए गए है।
विधायक लोढा ने बताया कि इन कार्यो के साथ ही बाहरी घाटे से अनादरा चौराहा होते’ हुए विजयपताका पुल तक डामर सड़क को डबल करवाया जा रहा है और हर बरसात में टूटने वाली जगहों पर सीसी सड़क भी बनवाई जा रही है। चौराहों के विकसित होने पर एक तरफ जहां दुर्घटनाओं में कमी होगी , वहीं दूसरी तरफ शहर का सौदर्यकरण भी बढेगा।