रेवदर। एशिया की सबसे बड़ी दुग्ध डेयरी (बनास डेयरी पालनपुर) द्वारा सिरोही जालौर में बनास डेयरी द्वारा संचालित डेयरी में भावों में बढ़ोतरी कि गई है जो कि 11 फरवरी से लागू होगी।
अब दुध समितियों को प्रति किलो फेंट 45 रु कि बढ़ोतरी मिलेंगी। इसके कारण पशुपालकों को ज्यादा लाभ मिलेगा भावों में बढ़ोतरी कि खबर सुनते ही पशुपालन पर अपना जीवन व्यतीत करने वाले पशुपालकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। हर कोई इस फैसले का स्वागत कर रहा था। बांट-मोहब्बत-पुरा में बनास डेयरी के सचिव भैराराम चौधरी ने बताया कि इस फैसले से गरीब किसानों को काफी लाभ मिलेगा। इस दौरान उन्होंने बनास डेयरी चेयरमेन शंकर भाई चौधरी का जालोर सिरोही जिले के समस्त पशुपालकों की ओर से आभार जताया व धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में डेयरी पर ही उनका रोज़गार चल रहा है और बनास डेयरी में नब्बे लाख लीटर दूध रोजाना पशुपालकों द्वारा दिया जाता है जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।