सिरोही। जिले में आगामी 11 एवं 12 दिसम्बर दो दिवसीय महा-अभियान चलाकर वैक्सीनेशन किया जाएगा।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने बताया कि आगामी 11 एवं 12 दिसम्बर को हर घर वैक्सीनेशन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई को जिले के समस्त विकास अधिकारी, सरपंच, ग्राम सेवक एवं अन्य कर्मचारियों को लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने हेतु निर्देश दिए हैं।
इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ राजेश कुमार को सभी ब्लाॅकों में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने, सभी एएनएम को वंचित लोगो की सूची एवं सीवीसी के एमओ को एएनएम के माॅनेटरिंग के लिए नियुक्त करेंगे। इस कार्य के लिए सीएचओ व सीएचए की सेवाओ को उपयोग लेंगे तथा बकाया प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज वाले लोगो की सूची राशन डीलर्स तक पहुंचाएंगे। उपखंड अधिकारी ( इंसीडेंट कमाण्डर) अपने अधीनस्थ इंसीडेट कमांडर्स को फील्ड में भेजकर अभियान की सघन मॉनिटरिंग सुनिश्चित करेंगे तथा इस संबंध में बीएलओ की भी सहायता ली जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग के उप-निदेशक को ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता आशा, आंगनवाडी , सहायिका, साथिन को फील्ड में एएनएम से समन्वय कर अधिकाधिक वैक्सीनेशन करवाने की कार्यवाही करेंगे।
मुख्य जिला शिक्षाधिकारी सभी ब्लाॅक मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी महा-अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे। जिला रसद अधिकारी सभी राशन डीलर्स को निर्देशित करावे कि वे लाभार्थियों को 100 प्रतिशत दोनो डोज लगाने के लिए मोटिवेट करेंगे तथा सभी इंसीडेट कमांडर तहसीलदार, विकास अधिकारी, ब्लाॅक मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी अपने प्रभार की पंचायतों में ग्राम स्तरीय कर्मचारियों से सुदृढ समन्वय सुनिश्चित कर दोनो दिन कोविड टीकाकरण का सुपरविजन एवं मॉनिटरिंग करेंगे।