कालन्द्री। मंगलवार को धनतेरस की शाम प्रसिद्ध व प्राचीन वलदरा हनुमानजी मंदिर में युवा मंडल के सहयोग से 108 दीपक के साथ महाआरती का आयोजन किया गया।

सुरेश पुरोहित ने बताया की पिछले करीब पांच साल से प्रतिवर्ष दीपावली पर्व पर हनुमानजी मंदिर वलदरा में दो दिवसीय दीपोत्सव का आयोजन युवा मंडल के सहयोग से उल्लास के साथ किया जाता हैं।

मंगलवार शाम 108 दीपक प्रज्वलित कर महाआरती का आयोजन किया गया। इस दौरान पुजारी श्रवण श्रीमाली, राकेश घांची, श्रवण घांची, आकाश पुरोहित, कुलदीप पुरोहित, खुशाल पुरोहित, खुशाल माली आदि ने सेवाए दी।


इस दौरान ग्रामीण अम्बादान, चुन्नीलाल घांची, धर्मदान, भंवरदान, पुराराम प्रजापत, मंछालाल रावल, दुर्गादान, प्रकाश वैष्णव आदि मौजूद रहे।
कालन्द्री से हमारें विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित जुगनू की खास रिपोर्ट।