सिरोही। जिले में कोरोना के प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से जारी गाईडलाइन की पालना कराने के लिए जिले के धर्मगुरुओं की बैठक आज अतिरिक्त जिला कलक्टर कालूराम खौड की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभागार में आयोजित हुई।
विभिन्न धर्मगुरुओं की बैठक में अति0 जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना कराने में सहयोग प्रदान करें तथा वैक्सीनेशन को भी बढावा दिया जाए तथा राज्य सरकार की गाइडलाईन अनुसार आने वाले श्रद्वालुओं से फूल-माला, प्रसाद आदि नहीं लाने के लिए प्रेरित करें। पवित्र स्थलों पर सामाजिक दूरी व मास्क को अनिवार्य करें तथा भीड-भाड नहीं होने दें। श्रद्धालुओं के आने -जाने के लिए अलग-अलग मार्ग बनाएं जाए ताकि सामाजिक दूरी बनाई जा सके। धातु की बनाई गई रैलिंग को हर- दो घंटे में सेनेटाइज करते रहें।
अति. पुलिस अधीक्षक डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने चैक पोस्टो एवं कानून व्यवस्था एवं रात्रि कर्फ्यू तथा रविवार कर्फ्यू के दौरान गतिविधियों की जानकारी दी। धर्मगुरुओं से भी समस्याओं, सुझावों एवं अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अवगत कराया कि सैम्पलिंग बढाई गई है, संक्रमण के केस बढ रहें है, ऐसे में हम सावधानी रखे , प्रोटोकॉल का पालन करें तथा वैक्सीनेशन कराने में सहयोग दें।