जेतावाड़ा। धर्मनगरी जेतावाड़ा में धर्मप्रेमी, भामाशाह एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण भाई शाह ने प्रसिद्ध जागेश्वर महादेव मंदिर परिसर जेतावाड़ा में होमात्मक लघुरुद्र यज्ञ का आयोजन कराया।
आयोजित यज्ञ कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर श्याम पालीवाल एंड पार्टी ने एवं हास्य कलाकार जगिया पिंटिया ने रात्रिजागरण कार्यक्रम में आए सभी भक्तों को भाव विभोर तक कर दिया था।
आज सुबह हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इसके साथ ही महाप्रसादी का भी आयोजन किया गया।
इस दौरान महंत कैलाशगिरीजी महाराज, विजययोगीजी महाराज, मफतलाल बुनकर, प्रवीण भाई शाह, उपसरपंच नारायण सिंह बीका, पाताराम चौधरी, निलपेश, राजेश, प्रिंगल, भैराराम चौधरी सहित कई भक्त गण मौजूद थे।