सिरोही। ग्राम पंचायत धवली की महिला सरपंच किरण कंवर सुल्तान सिंह देवड़ा को गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि सरपंच किरण कंवर द्वारा क्षेत्र में बरसों से अधूरे पड़े कार्यो पर विशेष फोकस कर अधिकारियों से लगातार संपर्क में रहकर पूरा करवाने का कार्य किया गया। जैसे कोरा वाला पुलिया जिसे उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग से संपर्क कर पूरा करवाने का कार्य किया हैं। जो वर्तमान में कार्य जारी है इसके बनने के बाद बरसात में थल और धवली गांव का संपर्क नहीं टूटेगा। साथ ही उन्होंने धवली नाले पर पाइप डालकर रपट बनाई है जिसकें कारण अब भविष्य में बरसात के समय धवली से आबूरोड मुख्य सड़क का मार्ग अवरुद्ध नहीं होगा। सरपंच किरण कंवर द्वारा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने का एवं सरकारी योजनाओं का आम गरीब व्यक्ति तक पहुंच बनाने का भी उत्कृष्ट कार्य किया गया हैं। साथ ही उनके द्वारा कोरोना काल में भी काफी उम्दा कार्य किया गया था। जिसकें कारण जिला प्रशासन द्वारा उन्हें गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया गया। इस पर ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र खंडेलवाल, सामाजिक कार्यकर्ता मदन सिंह थल, सुल्तान सिंह सहित गांववासियों ने उन्हें बधाई दी।
You are here: Home / देश दुनिया / प्रशासनिक समाचार / धवली सरपंच किरण कंवर को ग्राम पंचायत क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला स्तर पर किया गया सम्मानित
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है-ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णवीर सिंह देवड़ा
मण्डार। कस्बें में स्थित मधुबन होटल में आयोजित कांग्रेस पदाधिकारी सम्मान समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ब्लॉक … आगे पढ़ें » about प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है-ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णवीर सिंह देवड़ा
- विश्व मानवाधिकार दिवस पर स्वयंसेवकों को अधिकारों के साथ कर्त्तव्य के प्रति संवेदनशील बनने की दी प्रेरणा
- पंचायत समिति रेवदर में आज घुमन्तु, विमन्तु एवं अर्ध घुमन्तु शिविर का हुआ आयोजन
- संविधान निर्माता डॉ अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- मारोल में रात्रि चौपाल का हुआ आयोजन, हुई ग्रामीणों की जनसुनवाई