मण्डार। कस्बें के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज 75वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया गया।
इस दौरान मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा, नायब तहसीलदार आसूराम नायक एवं प्रिंसिपल कालूराम रावल द्वारा ध्वज फहराया गया और सलामी दी गई। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच परबत सिंह देवड़ा, विशिष्ट अतिथि एवं भामाशाह के रूप में नायब तहसीलदार आसूराम नायक, जोयताराम जीनगर, जितेंद्र ठाकोर, अमराराम बुनकर, लवजीराम मेघवाल, गांवों का संगी न्यूज़ संपादक गोविन्द कुमार, भामाशाह नीलेश घांची, ग्राम विकास अधिकारी फाउलाल सुथार, मन की आवाज न्यूज़ से अमृत सैन, शैलेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
आयोजित कार्यक्रम में इनाम की व्यवस्था नायब तहसीलदार आसूराम नायक की तरफ से एवं मिष्ठान्न की व्यवस्था ग्राम पंचायत मण्डार में पहले कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण सुथार की तरफ से थी। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों को प्रोत्साहन के रूप में नगद राशि व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में संस्था प्रधान कालूराम रावल ने आए सभी अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मण्डार सरपंच परबतसिंह ने बताया कि हमें संविधान में बताएं अधिकारों के साथ ही अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहना होगा।साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि उन्हें अपनी शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल बन सकें। साथ ही उन्होंने विद्यालय में अपनी ग्राम पंचायत फंड से जल्द ही विकास कार्य शुरू करने का भरोसा दिया। कार्यक्रम को नायब तहसीलदार आसूराम नायक ने भी संबोधित किया एवं उन्होंने बताया कि हमें शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा साथ ही देश के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को भी समझना होगा। कार्यक्रम में मंच संचालन रामनिवास मोठसरा एवं रमेश कुमार पुरोहित द्वारा किया गया।
मीडिया प्रभारी रामनिवास मोठसरा ने बताया कि इस मौके पर बालिका विद्यालय के प्रिंसिपल महेश कुमार, शिक्षक चेतन कुमार वाणिका, सुरेंद्र गिरी, भूराराम मेघवाल, रामसिंह मीणा, उर्मिला शर्मा, कालूराम जीनगर, फोजाराम रावल, नर्मदा सुथार, कन्हैयालाल गुरु, हीना गुरु, सतीश कुमार, ठाकरसिंह गुर्जर, राकेश वेद, संजय सोलंकी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आगामी 15 अगस्त 2024 के कार्यक्रम के लिए भी भामाशाह द्वारा घोषणा की गई। जिसमें मिष्ठान की घोषणा ग्राम पंचायत मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा एवं ग्राम विकास अधिकारी फाउलाल सुथार द्वारा की गई। वही टेंट की व्यवस्था जितेंद्र ठाकोर द्वारा की गई।