रेवदर। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ उपशाखा रेवदर द्वारा प्रदेशाध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा और सिरोही जिलाध्यक्ष जोगेश टेलर के निर्देश पर पंचायत समिति रेवदर के परिसर में ध्यानाकर्षण धरना दिया गया। इस दौरान उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को पूरा करने के संबंध में राजस्थान सरकार का ध्यानाकर्षण करने हेतु धरना दिया। ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र कुमार खंडेलवाल ने बताया कि राजस्थान सरकार अपनें वादें और अपनी बजट घोषणाओं को लागू नहीं कर रही हैं। इस कारण पूरे प्रदेशभर में ग्राम विकास अधिकारी संघ धरने पर बैठें हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार, मुख्यमंत्री की बजट घोषणा संख्या 155(एसीपी के स्थान पर चयनित वेतनमान ) के आदेश जारी करावें अन्यथा अन्य बजट घोषणाओं की क्रियान्विति नहीं की जाएगी। राज्य सरकार, ग्राम विकास अधिकारियों के कैडर स्ट्रेंथन सहित सरकार के साथ हुए महत्वपूर्ण समझौते को लागू करवाएं। साथ ही ग्राम विकास अधिकारियों की विभिन्न स्तर पर लंबित व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान किया जाएं। आज आयोजित ध्यानाकर्षण धरने के दौरान जिला मंत्री लक्ष्मीलाल जीनगर, ब्लॉक मंत्री गोविन्द सैनी,रणजीत कुमार वाणिका, कुशलाराम, श्रवण कुमार गोयल, राजेश कुमार टेलर, प्रकाश देवासी, नोरंगलाल, सत्यपाल सिंह, चन्दनदान सहित कई ग्राम विकास अधिकारी मौजूद थे।
You are here: Home / देश दुनिया / प्रशासनिक समाचार / ध्यानाकर्षण धरना-बजट घोषणा संख्या 155 लागू नहीं तो अन्य बजट घोषणाओं की क्रियान्विति नहीं
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी ने सुनें परिवाद
रेवदर। माह के द्वितीय गुरुवार को आयोजित उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में ग्रामीणों ने जनसमस्याओं से जुड़ें परिवाद दर्ज करवायें। इस दौरान … आगे पढ़ें » about उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी ने सुनें परिवाद