नवापुरा। वरमाण सरपंच पोसुदेवी वगताराम चौधरी के पुत्र महेश चौधरी का एनआईटी हमीरपुर-हिमाचल प्रदेश में उच्च शिक्षा के लिए चयन हुआ हैं। जहाँ पर वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में चार वर्षीय बी-टेक कोर्स करेंगे। महेश चौधरी ने ओबीसी वर्ग में ऑल इंडिया लेवल पर अच्छी पोजीशन प्राप्त कर वहां पर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सीट पक्की की हैं। गौरतलब है कि महेश चौधरी वरमाण ग्राम पंचायत के छोटे से गांव नवापुरा के निवासी हैं। वह वर्तमान सरपंच पोसुदेवी वगताराम चौधरी के सुपुत्र हैं। इनके पिताजी वगताराम चौधरी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता है एवं वरमाण ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच भी हैं अभी वगताराम चौधरी की पत्नी पोसुदेवी वरमाण ग्राम पंचायत सरपंच हैं। नवापुरा जैसे छोटे से गांव से किसी विद्यार्थी का देश की नामी गिरामी संस्थान एनआईटी हमीरपुर-हिमाचल प्रदेश में चयन होना क्षेत्र के लिए बड़े गौरव का विषय हैं। विद्यार्थी महेश चौधरी की इस सफलता पर ना केवल परिवार के सदस्यों बल्कि वरमाण ग्राम पंचायत एवं पूरे रेवदर तहसील के लोगों ने उनकों एवं उनके पूरे परिवार को बधाई दी। छात्र महेश चौधरी की इस सफलता पर गांवों का संगी न्यूज़ उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करता हैं।
You are here: Home / युवा/खेल / नवापुरा के महेश चौधरी का नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हमीरपुर-हिमाचल प्रदेश में उच्च शिक्षा के लिए हुआ चयन
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
किशोरी शैक्षिक उत्सव में बालिकाओं ने प्रोजेक्ट के माध्यम से पेश की प्रतिभा
मण्डार। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडार में आज राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार "किशोरी शैक्षिक उत्सव … आगे पढ़ें » about किशोरी शैक्षिक उत्सव में बालिकाओं ने प्रोजेक्ट के माध्यम से पेश की प्रतिभा
- गणेश चतुर्थी पर विराजमान हुए प्रथम पूज्य
- सरतरा गांव में पानी की टंकी निर्माण करने और घर-घर नल कनेक्शन देने की मांग को लेकर मुख्यमन्त्री को भेजा ज्ञापन
- किसानों ने वासाड़ा से भाँडोत्रा गुजरात सीमा तक सड़क निर्माण के लिए पूर्व विधायक को सौपा ज्ञापन
- बारिश के पानी से बने कीचड़ से विद्यालय जाने वाले बच्चें और ग्रामीण परेशान