सिरोही। विहिप जिला बैठक में जोधपुर प्रांत मंत्री परमेश्वर भाई द्वारा नवीन जिला कार्यकारिणी की घोषणाएं की गई।
इसमें जिला कार्यकारिणी में नरपत सिंह, केंद्र सरूपगंज को जिला उपाध्यक्ष विहिप, राकेश वैष्णव, केंद्र पिण्डवाड़ा को जिला सत्संग प्रमुख विहिप, भँवर पटेल, केंद्र पिण्डवाड़ा को जिला सह कोषाध्यक्ष विहिप, धर्मेंद्र सोनी, केंद्र शिवगंज को जिला सह संयोजक बजरंग दल, भरत प्रजापत, केंद्र शिवगंज को जिला गौ रक्षा प्रमुख बनाया गया। इसी प्रकार पिण्डवाड़ा प्रखण्ड में नरेंद्र सिंह, केंद्र कोजरा ग्राम को पिण्डवाड़ा प्रखण्ड उपाध्यक्ष, राजेन्द्र राठौड़, केंद्र झाडोली ग्राम को पिण्डवाड़ा प्रखण्ड सह मंत्री, अशोक प्रजापत, केंद्र पिण्डवाडा को नगर बजरंग दल प्रखण्ड अखाड़ा प्रमुख, भवंर राठौड़, केंद्र पिण्डवाडा को नगर अध्यक्ष विहिप, मोहन कुमावत, केंद्र पिण्डवाड़ा को नगर उपाध्यक्ष विहिप, हीरालाल छीपा, केंद्र कोजरा ग्राम को अध्यक्ष विहिप बनाया गया। वही सरूपगंज प्रखण्ड में भेरूसिंह मेवाड़ा, केंद्र सरूपगंज को प्रखण्ड उपाध्यक्ष विहिप बनाया गया। सिरोही प्रखण्ड में राजेश त्रिवेदी, केंद्र सिरोही को प्रखण्ड उपाध्यक्ष, कपिल त्रिवेदी, केंद्र सिरोही को प्रखण्ड मंत्री बनाया गया।
वही रेवदर प्रखण्ड में प्रदीप गर्ग, केंद्र रेवदर को प्रखण्ड सह मंत्री, दिनेश चौधरी, केंद्र रेवदर को प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख, जगदीश भाटी राजगढ़, केंद्र रेवदर को प्रखण्ड अखाड़ा प्रमुख, योगेश शर्मा, केंद्र रेवदर को प्रखण्ड साप्ताहिक केंद्र मिलन प्रमुख बनाया गया। इस प्रकार नवीन कार्यकारिणी की घोषणा कर जिम्मेदारी दी गई हैं।