कालन्द्री। ग्राम पंचायत कालंद्री द्वारा सरपंच महिपाल सिंह देवड़ा के नेतृत्व में सिरोही के नवनिर्वाचित प्रधान हसमुख मेघवाल का माला एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान सरपंच देवड़ा ने हसमुख मेघवाल के सरल स्वभाव,सादगी तथा मिलनसार व्यवहार की सराहना करते हुए बताया की प्रधान बनने से पूर्व हसमुख मेघवाल,कालन्द्री ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर दस से वार्ड पंच थे।

इस दौरान उपसरपंच प्रवीण माली,सचिव कार्तिक सिंह समस्त वार्ड पंच गण, व्यापार संघ अध्यक्ष कमलेश पुरोहित, पशु प्रेमी शैलेष डांगी, रामलाल लोहार, धुकसिंह, दिलीप एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा नवनिर्वाचित प्रधान हसमुख मेघवाल का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही राजेन्द्र कुमार हैड कांस्टेबल का पुलिस थाना कालंद्री से स्थानांतरण होने पर उन्हें विदाई दी गई।

इस दौरान प्रधान हंसमुख मेघवाल ने कालन्द्री ग्राम पंचायत के कार्यो की प्रशंसा करते हुए सरपंच देवड़ा को बधाई दी साथ ही बताया की कालन्द्री का बेटा प्रधान बना है इसमें आप सभी का आशीर्वाद, मार्गदर्शन एवं सहयोग है। साथ ही उन्होंने बताया कि आगे हम सभी मिलकर कालन्द्री के विकास के लिए काम करेंगे।
हमारें विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित की खास रिपोर्ट।