भीनमाल। थक हार के ना रुकना ऐ मंजिल के मुसाफिर, मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा।
यह पंक्ति पूर्ण रूप से सटीक बैठ रही है जयेश घांची निवासी भीनमाल पर। भीनमाल के स्थानीय निवासी व हाल अहमदाबाद में अपने घर पर रहकर मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहे जयेश घांची ने साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत, लगन और मजबूत इच्छा शक्ति हो तो विपरीत परिस्थिति में भी सफलता पाई जा सकती है। जयेश ने एमबीबीएस प्रवेश के लिए आयोजित नीट यूजी का एग्जाम 616 अंक ( 99.2 परसेंटाइल) से क्रैक कर लिया है और अब सरकारी मेडिकल कॉलेज से डाॅक्टर की पढ़ाई करेंगे। एनटीए की ओर से हर वर्ष आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा देश की चुनौतिपूर्ण परीक्षाओं में से एक है। देश के लाखों युवा बचपन से इस परीक्षा को पास कर डॉक्टर बनने का सपना संजोते हैं। जयेश घांची का भी बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना रहा है। पढ़ाई के दौरान सतत अभ्यास, लगन और जुनून से उसने ऐसा किया है। इसके लिए वह बिना कोचिंग के तैयारी कर रहा था। जयेश ने नीट एग्जाम क्रेक कर परिवार व समाज का नाम बढ़ाया है।
जयेश एक सामान्य परिवार के रहने वाले हैं। इनके पिता दिनेश चौहान(घांची) निवासी भीनमाल पहले घांची समाज की एक सामाजिक पत्रिका का प्रकाशन भी करते थे। अभी हाल में अहमदाबाद में प्रिंटिंग का कार्य करते है तथा माता ग्रहणी है। जयेश ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया। जयेश ने 8 वीं तक शिक्षा स्थानीय लिटिल एंजल्स केरला स्कूल भीनमाल से प्राप्त की। इसके बाद हाईस्कूल तक की पढ़ाई सीएलजी स्कूल सुमेरपुर से की। जयेश ने कहा कि संकल्प हो तो सिद्धि मिलती ही है। जयेश के एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने पर समाज व सोसायटी के लोगों ने मिठाई खिलाकर व फूल माला पहनाकर बधाई दी हैं। जयेश का कहना है कि ये मेरा तीसरा प्रयास था, इसके पहले मैंने सेल्फ स्टडी से नीट परीक्षा की तैयारी की थी। वर्ष 2021 में 582 अंक प्राप्त किये थे, इससे सेमी प्राईवेट कॉलेज मिल रहा था, लेकिन मैंने एक साल और मेहनत करने की ठान ली। इस बार बेहतर रैंक प्राप्त हुआ है। आज खुश हूं कि मेरी मेहनत रंग लाई है। रोजाना 10 से 12 घंटे की सेल्फ स्टडी में मैरा फोकस एनसीइआरटी पर ही रहा। मेरी सफलता से पिता दिनेश चौहान और माता मंजूदेवी काफी खुश हैं। उनका सपना पूरा हो गया है। मुझे एक बेहतर डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करनी है।
गांवों का संगी न्यूज़ संपादक गोविन्द कुमार मण्डार एवं गांवों का संगी न्यूज़ परिवार, होनहार छात्र जयेश को उसकी सफलता पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान करता हैं।