मण्डार। कस्बे में ग्रामीणों द्वारा आज ग्राम पंचायत मण्डार के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें उन्होंने प्रवीण दान चारण, अधिवक्ता, नोटरी पब्लिक का सम्मान, स्वागत किया।
गौरतलब है कि प्रवीण दान चारण, रेवदर वकील मंडल के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए इसलिए उनके सम्मान में ग्रामीणों द्वारा यह स्वागत,सम्मान समारोह रखा गया।
जहां ग्रामीणों द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता मफतलाल बुनकर के नेतृत्व में वकील मंडल अध्यक्ष प्रवीण दान चारण एवं वरिष्ठ एडवोकेट सुरेश मेनन, मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा, शिवराज सिंह देवड़ा, एडवोकेट दिग्विजयसिंह बीका आदि का फूल माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। सम्मान समारोह में मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा,शिवराज सिंह देवड़ा, वरिष्ठ एडवोकेट सुरेश मेनन एवं लवजीराम बुनकर आदि ने भी आए ग्रामीणों को संबोधित किया। सभी ने वकील मंडल अध्यक्ष प्रवीण दान चारण को पहले तो बधाई दी और कहा कि वकील मंडल आमजन को सस्ता, सहज एवं सुलभ दिलवाने का प्रयास करावें। कार्यक्रम के अंत में संबोधित करते हुए वकील मंडल अध्यक्ष प्रवीण दान चारण ने कार्यक्रम आयोजकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे किए गए स्वागत, सम्मान से काफी भावुक हो गए हैं। ग्रामीणों का उनके प्रति इतना प्यार और स्नेह देखकर उन्हें काफी खुशी भी हुई। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे पूरा प्रयास करेंगे कि आमजन को सस्ता, सहज एवं सुलभ न्याय प्राप्त हो।
इस दौरान कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता मफतलाल बुनकर, लवजीराम बुनकर, एडवोकेट दिग्विजयसिंह बीका, सामाजिक कार्यकर्ता करसन पंचाल,शकूर भाटी, इम्तियाज भाटी, कांतिलाल जोशी, लवजीराम मेघवाल, जयन्तिलाल भाट, धनाराम चौधरी, मफाराम राणा, रमेश कुमार,अजय टांक, दीपक माली, तगाराम माली,नीलेश कुमार,पिथाराम माली सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।