सिरोही। ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी आज सिरोही दौरे पर रहे। राज्य मंत्री ने शुक्रवार को सिरोही पंचायत समिति की बैठक में ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक ली। इस दौरान जनप्रतिनिधि व पंचायत राज विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
जिला परिषद होल में आयोजित हुई बैठक में मंत्री ने अधिकारियों से वास्तविक स्थिति को लेकर चर्चा की। इस दौरान अधिकारियों ने किए गए कार्यों का विवरण पेश किया। इस पर मंत्री ने धरातल पर किए गए कार्यो से अवगत कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए साथ ही उनके निरीक्षण की बात कही। मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की साथ ही अधिकारियों से धरातल पर किए जा रहे कार्यों की स्थिति के बारे में बताने की बात कही।
मंत्री ओटाराम देवासी ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को योजना के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यों में तेजी लाने और धरातल पर स्थिति सुधारने के निर्देश दिए।
वही अधिकारियों से आंकड़ों की जगह धरातल पर कार्य दिखाने की बात कही। बैठक में प्रधान हसमुख कुमार, विकास अधिकारी आवड़दान चारण, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, ग्राम विकास अधिकार एवं विभिन्न योजनाओं से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें।