धवली। तहसीलदार जगदीश विश्नोई ने कैम्प में आएं किसानों की समस्या पर व्यक्तिगत रुचि दिखाई और किसानों का काम करवाकर उन्हें कैम्प से खुश कर भेजा। किसानों ने भी तहसीलदार जगदीश विश्नोई का ख़ूब-खूब जताया आभार। ग्राम पंचायत धवली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आज प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत दो दिवसीय महंगाई राहत कैम्प का समापन हुआ। आयोजित कैम्प में तहसीलदार जगदीश विश्नोई ने कैम्प में आएं ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान तहसीलदार जगदीश विश्नोई, अतिरिक्त विकास अधिकारी भरत सिंह वाघेला, सरपंच किरण कंवर सुल्तानसिंह देवड़ा एवं ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार खंडेलवाल द्वारा ग्रामीणों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड एवं पुश्तैनी आवासीय मकान के पट्टों का वितरण किया गया। आयोजित कैम्प में राजस्व विभाग, पंचायतीराज विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग,आयुर्वेद चिकित्सा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग आदि कई विभागों की स्टाल लगाई गई। कैम्प में सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करने का आमजन ने लाभ उठाया। विशेषकर 500 रुपये में गैस सिलेंडर, प्रतिमाह 100 यूनिट घरेलू बिजली फ्री, प्रतिमाह 2000 यूनिट कृषि बिजली फ्री, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा सहित करीब 9 योजनाओं में पंजीयन कराया।
आयोजित कैम्प में तहसीलदार जगदीश विश्नोई द्वारा किसानों का काफी सहयोग किया गया। इन्होंने स्वयं व्यक्तिगत रुचि लेकर किसानों का काम किया।
राजस्व विभाग के द्वारा नाम शुद्धिकरण एवं नामांतरण भी किया गया।
इस दौरान कैम्प में ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार खण्डेलवाल, राजेश कुमार टैलर, सामाजिक कार्यकर्ता सुल्तान सिंह देवड़ा, आरआई बंशीधर वैष्णव, कनिष्ठ लिपिक हरीश दवे, महेंद्र पटेल, पंचायत शिक्षक हरीश कुमार, कैलाश राव, सहकारी समिति लुनोल से लाखाराम मेघवाल, दिनेश कुमार, पटवारी अनिल कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता दौलाराम कोली उपसरपंच घनश्याम लाल, कृषि विभाग से पुष्पेंद्र सिंह नाथावत,आईटी विभाग से बलदेव राम, कम्प्यूटर अनुदेशक गोवाराम कोली, गुरदाससिंह, भूराराम, गोदाराम, ऑपरेटर अमृत लाल एवं रमेश कुमार आदि कई विभागों के कार्मिक और ग्रामीण मौजूद थे। आयोजित कैम्प में स्थानीय सरपंच किरण कंवर सुल्तान सिंह देवड़ा एवं ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार खंडेलवाल ने ग्रामीणों का भरपूर सहयोग किया एवं आमजन के कार्य को सरलता से एवं सहजता से किया। ग्रामीणों ने स्थानीय ग्राम पंचायत धवली एवं राज्य सरकार का आभार जताया।