रेवदर। पंचायत समिति सभागार रेवदर में आज एकदिवसीय घुमन्तु, विमन्तु एवं अर्ध घुमन्तु शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों के आधार कार्ड बनाये गये, संशोधित किये गए। साथ मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र आदि बनाये गए। इस दौरान करीब 18 घुमन्तु परिवारों को पट्टा वितरण भी किया गया। आयोजित शिविर में जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह चारण,नायब तहसीलदार पुखराज रावल, अतिरिक्त विकास अधिकारी भरत सिंह वाघेला, भाजपा नेता अमराराम मेघवाल, उड़वारिया सरपंच जेताराम चौधरी, शिक्षा अधिकारी पूनम सिंह सोलंकी, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के जितेंद्र सिंह,चिकित्सा विभाग एवं पंचायतीराज विभाग के ग्राम विकास अधिकारी आदि कार्मिक मौजूद थे।
You are here: Home / देश दुनिया / प्रशासनिक समाचार / पंचायत समिति रेवदर में आज घुमन्तु, विमन्तु एवं अर्ध घुमन्तु शिविर का हुआ आयोजन
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी ने सुनें परिवाद
रेवदर। माह के द्वितीय गुरुवार को आयोजित उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में ग्रामीणों ने जनसमस्याओं से जुड़ें परिवाद दर्ज करवायें। इस दौरान … आगे पढ़ें » about उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी ने सुनें परिवाद