मण्डार। सोशल मीडिया का उत्कृष्ट उपयोग आज जीव दया हेतु शुरू किएं गए कार्य के रूप में देखने को मिला।
कस्बें के युवाओं द्वारा सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग करते हुए जीव दया का उत्कृष्ट कार्य आज शुरू करवाया गया। गौरतलब है उत्साही एवं सक्रिय युवाओं ने सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर पक्षियों के लिए आधुनिक सुरक्षित आवास के रूप में पक्षीघर बनाने की मुहिम छेड़ी। जिस पर गांव के जागरूक नागरिकों ने भामाशाह के रूप में सहयोग देकर इस कार्य को इस सोच को सच कर दिखाया।
देवों के देव मण्डार धणी लीलाधारी महादेव के पहाड़ी की तलहटी में आज शुभ मुहूर्त में पंडित दिनेश बोहरा के हाथों विधि विधान के साथ इस पक्षीघर के निर्माण कार्य का श्रीगणेश हुआ। शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया। इस दौरान मण्डार के युवा सरपंच परबतसिंह देवड़ा ने बताया कि यह बहुत ही उम्दा कार्य की शुरुआत हैं। मैं ऐसे उत्साही युवाओं एवं भामाशाहों को धन्यवाद देता हूँ। जिन्होंने ऐसे जीव दया के कार्य को लेकर सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ी। यही सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग हैं। उन्होंने सभी युवाओं एवं भामाशाहों का आभार व्यक्त किया एवं इस पुण्य कार्य के लिए सभी की जमकर तारीफ की। वही शकूर खान पामेरा ने बताया कि मेरी काफी समय से हार्दिक इच्छा थी कि मण्डार में भी एक पक्षीघर बनें आज मेरी इच्छा पूर्ण हुई।
इस शुभ कार्य के श्रीगणेश के दौरान जीव दया के लिए सक्रिय युवा जोमाराम देवासी, नागजीराम देवासी, चेतन सैन, सरपंच परबतसिंह देवड़ा, उपसरपंच देवीसिंह देवड़ा, महावीर सिंह देवड़ा, शिवराजसिंह देवड़ा, देवेंद्रपाल सिंह देवड़ा, शकूर खान पामेरा, जगदीश सोलंकी, विक्रम सिंह, हरजीराम देवासी,हरीश देवासी, होतीराम देवासी, जयंतीलाल, दिनेश कुमार, सीताराम यादव, नीलेश कुमार,अमृत सैन, अल्ताफ सोढ़ा, हितेश कुमार, गोविंद कुमार सहित कई भामाशाह एवं जागरूक नागरिक मौजूद थे।