रेवदर/मण्डार। युवा पटवारी अशोक विश्नोई के पास अभी मण्डार पटवार मंडल का चार्ज हैं।
इनके द्वारा इसके अतिरिक्त पटवार मंडल में भी राजस्व विभाग के कार्यो को तय समय सीमा में पूरा किया गया। इनके द्वारा मारोल, जोलपुर,पामेरा एवं रेवदर पटवार मंडल से संबंधित सभी राजस्व एवं अन्य कार्य समय पर पूर्ण किएं गए। इनके द्वारा समयबद्ध किएं गए कार्यो के कारण इनको गणतंत्र दिवस पर उपखंड स्तर पर सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेवदर उपखंड अधिकारी दूदाराम द्वारा उपखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में उनको प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। उनके सम्मानित होने पर राजस्व विभाग के साथियों, मित्रों, ग्रामीणों एवं मीडिया के साथियों ने उन्हें ढेर सारी बधाई दी।