मण्डार। आजकल अवैध कार्य में पत्नी भी पति का साथ दे रही हैं। जो कि सभ्य समाज के लिए शुभ संकेत नहीं हैं। मण्डार पुलिस द्वारा उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मादक पदार्थो के अवैध परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है एवं कार्रवाई की जा रही हैं। इसी क्रम में आज मण्डार पुलिस द्वारा रानीवाड़ा रोड़ पर मोरवड़ा के पास नाकेबंदी के दौरान एक गुजरात पासिंग गाड़ी को चेक किया गया तो उसमें बैठे पति-पत्नी-सुरेश कुमार पुत्र सोहनलाल तेली निवासी आसींद,जिला भीलवाड़ा एवं सुमित्रा देवी पत्नी सुरेश कुमार तेली निवासी आसींद, जिला भीलवाड़ा के पास से कार में करीब 15 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसका इनके द्वारा अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। इस पर मण्डार पुलिस द्वारा उस कार को जब्त किया गया एवं पति-पत्नी दोनों को गिरफ्तार किया गया। मण्डार पुलिस के अनुसार इस कार्रवाई में कांस्टेबल जेसाराम एवं कांस्टेबल जूठाराम की विशेष भूमिका रही।
इस कार्रवाई में – मण्डार थानाधिकारी भंवरलाल माली, कांस्टेबल जेसाराम, जूठाराम, नेनाराम, ओमप्रकाश विश्नोई, आसूराम, महिला कांस्टेबल अम्बा आदि टीम रही शामिल।